Contents
SEO क्या है, कैसे करें ? What is SEO in Hindi ?
अपनी Website को Google के First Page पर Rank करवाने के लिए SEO आवश्यक है। यदि आप भी हमारी तरह ब्लागिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इसकी शुरुआत कर रहे हैं। तो सबसे पहले what is SEO in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। साधारण शब्दों में कहें तो SEO, Blogging की जान होती है। आप बिना SEO के किसी भी Website को Google पर Rank नहीं करवा सकते हैं। क्योंकि आप चाहे कितने भी आर्टिकल्स क्यों न लिख लें, यदि आपका SEO सही नहीं है तो article, Google पर rank नहीं होती है और इसमें traffic भी बहुत कम आते हैं।
यदि आप SEO kya hai के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत आपको SEO kya hai hindi mein, SEO full form, SEO का महत्व, types of SEO, step by step guide to SEO की जानकारी मिलेगी। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
What is SEO?
SEO एक ऐसी तकनीक है, जिसके जरिए आप अपने Website को Bing, Yahoo, Google जैसे Search Engine में ऊंचा rank दिला सकते हैं। यदि बात Search Engine का उपयोग किए हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि Google पूरी दुनिया का सबसे प्रसिद्ध search engine है। SEO की मदद से आप अपनी वेबसाइट को Google पर भी आसानी से रैंक करवा सकते हैं।
SEO ka full form ‘Search Engine Optimization’ होता है। SEO किसी Website को Optimize करने की प्रक्रिया होती है। इसके फलस्वरूप Search Engine Result Page में यह अच्छी Rank करके Search Engine से traffic को generate कर पाए। Optimize करने की इस प्रक्रिया में Off-Page Optimization, On-Page Optimization, Keyword Research एवं Link Building जैसी विभिन्न तकनीकें शामिल होती हैं।
आप Search Engine Optimization के द्वारा अपने Website को अलग-अलग SEO Factors के अनुसार Optimize कर सकते हैं। ऐसा करने से Website की Ranking Search Engine Result Page में Increase होती है। यह एक Organic तरीका है। इसके जरिये हम अपने Website तथा Website के contents को कई सारे SEO Factors के मुताबिक सही रूप से Optimize करते हैं।
एक SEO की मदद से हम अपने blog को सभी search engine में No.1 position पर रख सकते हैं। यदि हम Google में जाकर कुछ भी keyword type करके कुछ search करते हैं तो उस words से related जितने भी Article मौजूद होते हैं वह आपको Google पर दिखाए जाते हैं। जो भी contents या Article हमें दिखाई देते हैं वह सभी अलग-अलग blog के होते हैं। वह Article जो हमें सबसे ऊपर दिखाई देता है वह Google का No.1 position पर होता है।
इसके कारण उसमें अधिक visitors आते हैं और वह blog मशहूर हो जाता है। एक SEO किसी भी blog को गूगल में No.1 rank तक पहुंचने में मदद करता है। यह एक प्रकार का तकनीक है। इस तकनीक के जरिए आपके website को search engine के search result पर सबसे ऊपर पहुंचाने के लिए visitors की संख्या को अत्यधिक बढ़ा देती है।
यदि आपका website search result के सबसे ऊपर होगा तो सभी internet user सबसे पहले आपकी site पर ही visit करने लगेंगे। ऐसा करने से site पर अत्यधिक traffic आने लगता है एवं आपकी income अधिक बढ़ जाती है। Organic traffic को अधिक बढ़ाने के लिए website पर SEO का इस्तेमाल करना अत्यधिक आवश्यक होता है।
is SEO important for your Blog?
आप सभी लोगों ने यह तो जान ही लिया होगा कि SEO क्या होता है? तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि SEO किसी blog के लिए क्यों जरूरी होता है? इसे हम एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं। यदि आपके पास एक दुकान है और उस दुकान में कई सारे समान है। परंतु उस दुकान में कोई भी customer सामान लेने ना आए और आपका कोई सामान बिक्री ना हो तो क्या आपके पास दुकान होने का कोई भी फायदा है? बिल्कुल नहीं।
ठीक उसी तरह जब भी आप कोई Website बनाते हैं और उस Website पर काम करते हैं तो आपका मुख्य उद्देश्य केवल यही होता है कि आपकी Website पर ज्यादा से ज्यादा visitors आए और आपके blog को देखें। परंतु यदि कोई visitors आपकी Website को नहीं देखता है तो क्या आपकी Website से आपको कोई भी फायदा हो पाएगा तो हमारा जवाब है नहीं!
इसी जगह पर SEO की जरूरत होती है। SEO एक तरीका है जिसके जरिए आपकी Website को Google के First Page पर Rank करवाया जा सकता है। जब भी आप Google पर कुछ Search करते हैं तो शायद ही आप कभी Search Result के पेज 2 के बाद के पेज पर कभी visit करते होंगे।
ज्यादातर लोग Ranking Website के ऊपर से 5-6 Website तक ही visit करते होंगे। इन 5-6 website पर अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के बाद Exit हो जाते हैं। तो जरा सोचिए कि यदि आपकी Website Google के First Page पर Rank नहीं करेगी तो क्या आपका यह blog कोई देख पाएगा। इसलिए किसी भी Website के लिए SEO जरूरी होता है।
किसी website को लोगों तक पहुंचाने के लिए SEO का इस्तेमाल किया जाता है। इसे हम एक दूसरे तरीके से भी समझ लेते हैं। मान लीजिए हमने एक वेबसाइट बनाया एवं उसमें कई सारे अच्छे high quality contents भी publish किया है। परंतु यदि हम अपने contents में SEO का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करते हैं तो हमारा वेबसाइट कभी भी लोगों तक नहीं पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में मेरे इस website को बनाने एवं contents को publish करने का भी कोई फायदा नहीं होगा।
यदि हम अपने content में SEO का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो जब भी कोई user किसी keyword को Google पर search करेगा तो हमारी website में उस keyword से संबंधित यदि कोई आर्टिकल मौजूद है। मौजूद होने के बावजूद तब भी हमारे इस website को access नहीं किया जाएगा।
यह समस्या इसलिए उत्पन्न होती है क्योंकि search engine मेरे website को नहीं ढूंढ पता है। website को नहीं ढूंढ पाने के कारण यह ना ही इस website के content को database में store कर पता है। इस वजह से इस website पर traffic का नहीं आना एक बहुत ही बड़ी समस्या है। इसी वजह से किसी site में सही ढंग से SEO करना एक बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है।
SEO को समझना अधिक मुश्किल नहीं होता है। यदि आप SEO को सीख लेते हैं तो अपने blog को और भी बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने website की value search engine में और भी अधिक बढ़ा सकते हैं।
SEO को अच्छी तरह से सीख लेने के बाद जब आप इसका उपयोग अपने website के blog पर करते हैं तो आपको तुरंत इसका result देखने को नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य से अपने काम को करते रहना होगा। क्योंकि यदि आप धैर्य से काम करेंगे तो इसका फल भी आपको मीठा मिलेगा एवं आपकी मेहनत का रंग आपको आपकी website के जरिए जल्द ही दिखेगा।
जैसा की पहले ही हमने यह बता दिया है कि ranking के लिए एवं traffic के लिए कैसे SEO करना अधिक जरूरी हो जाता है। इस बात को ध्यान में रखकर अपने कार्य को करते जाएं एवं इसका फल आपको जल्द ही प्राप्त होगा।